Arwal News : आगामी होली के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने कलेर थाना क्षेत्र के आगनूर में वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR-06GA1846 था, जिस पर गाजर की बोरी ढँकी हुई थी। तलाशी लेने पर ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। 1791 लीटर रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब जब्त की गई।
ट्रक चालक ने बताया कि शराब की यह खेप हरियाणा से झारखंड के औरंगाबाद होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचनी थी। पुलिस ने चालक और सह चालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
होली के अवसर पर शराब की अवैध तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ