Job : राजधानी के आसपास के इलाकों के लिए 165 नई बसें चलाई जाएंगी। इनमें इलेक्ट्रिक, सीएनजी और डीजल बसें शामिल हैं। शहर में प्रदूषण को रोकने के लिए 50 फीसदी से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

Job : राजधानी पटना में शहर और आसपास के लोगों के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से नए चालक और सहायक चालक की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अनुभवी और लाइसेंसधारी चालक बांकीपुर और फुलवारी परिसर में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
परिवहन पदाधिकारी रवि नारायण ने बताया कि थर्ड पार्टी पेरोल के माध्यम से एजेंसी द्वारा बस चालकों की भर्ती की जाएगी। फिलहाल चालक बस डिपो में स्टैंड कंट्रोल रूम में आकर आवेदन जमा कर रहे हैं। जल्द ही चालकों का ड्राइविंग टेस्ट शुरू किया जाएगा।
165 नई बसों के लिए 150 नए चालक नियुक्त किए जाएंगे
राजधानी के आसपास के इलाकों के लिए 165 नई बसों का परिचालन किया जाएगा। इनमें से अधिकांश इलेक्ट्रिक, सीएनजी और डीजल बसें शामिल हैं। शहर में प्रदूषण को रोकने के लिए 50 फीसदी से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए 150 नए बस चालक और सहायक चालक भी शामिल हैं। बसों की व्यवस्था के लिए बैरिया बस स्टैंड समेत फुलवारी परिवहन परिसर में मेंटेनेंस की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- मोबाइल लेने से मना करना पति को पड़ा महंगा, पत्नी ने जहर पीकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें:- Gaya पहुंचे पुरी पीठाधीश शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने नेताओं पर साधा निशाना, कहा देशी-विदेशी कंपनियों को ठेका देकर चलाई जा रही सरकार

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ