Bihar News : पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार इच्छुक युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित करेगी। इसके लिए उन्हें मानदेय भी दिया जाएगा।…..

Bihar News : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा निदेशालय के महानिदेशक परेश सक्सेना के साथ आपातकालीन स्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में भारत-नेपाल सीमावर्ती जिलों पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, भारत सरकार द्वारा घोषित चार नागरिक सुरक्षा जिलों, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय एवं पटना तथा विदेशी पर्यटकों के आवागमन के कारण महत्वपूर्ण जिला गया में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ाने तथा उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन के सहयोग से त्वरित सुरक्षा, राहत एवं बचाव कार्य, सामुदायिक क्षमता निर्माण एवं जन जागरूकता के लिए स्वयंसेवकों को तैयार करना है।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए आपदा मित्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, नेहरू युवा केन्द्र, विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से सम्बद्ध स्काउट एवं गाइड के इच्छुक युवा जो नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं, उन्हें प्रशिक्षित कर सुरक्षा एवं जागरूकता कार्य में लगाया जाएगा। उन्होंने नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का मानदेय 400 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 750 रुपये प्रतिदिन करने के लिए भी आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
नागरिकों की सुरक्षा में रुचि रखने वाले राज्य के अन्य युवा भी संबंधित नागरिक सुरक्षा कार्यालय एवं जिला पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।बैठक में नागरिक सुरक्षा निदेशालय के महानिदेशक परेश सक्सेना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र एवं स्काउट एंड गाइड के प्रतिनिधियों के साथ आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, विशेष पदाधिकारी संदीप कुमार एवं अविनाश कुमार सहित विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ