Bihar Crime News : जश्न में फायरिंग के मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी कर एक डबल बैरल बंदूक के साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है…आगे पढ़ें

Bihar Crime News : पटना के खुसरूपुर में जश्न में फायरिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए खुसरूपुर पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में पुलिस ने हैबतपुर गांव में छापेमारी कर एक बड़ी सफलता हासिल की और एक बंद घर से एक डबल बैरल देसी राइफल और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपी बुल्लू यादव खुसरूपुर प्रखंड के हैबतपुर पंचायत का वार्ड सदस्य भी रह चुका है।
थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हैबतपुर गांव में एक व्यक्ति अपने घर में ताला बंद कर कहीं भाग गया है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने हैबतपुर गांव के बुल्लू यादव के घर को घेर कर छापेमारी की।
तलाशी के दौरान घर में अनाज की बोरियों के बीच छिपा कर रखी गई एक दोनाली राइफल और 22 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में दारोगा अशोक कुमार, शशांकी प्रिया, संतोष कुमार, अमरनाथ प्रसाद व संजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
गौरतलब है कि यह कार्रवाई गुरुवार की देर रात खुसरूपुर थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर गांव में हर्ष फायरिंग की घटना के बाद की गई है. पूर्व मुखिया टुन्नी सिंह की बेटी की शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने पहले ही नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीपुर गांव में छापेमारी कर सत्येंद्र सिंह उर्फ कच्चू को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दो बिंदोलिया बरामद किया गया था. इसके बाद भी पुलिस की कार्रवाई जारी रही और शनिवार की देर रात यह नई बरामदगी हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें:
- India Pakistan Ceasefire पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी, भारतीय सेना ने कहा… अगर आज रात संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ तो हम कड़ा जवाब देंगे
- Bihar Crime News देवर-भाभी ने खेला खूनी खेल, प्यार में रोड़ा बन रहा था छोटे भाई को हत्यारे को सुपारी देकर मरवाया
- Bihar Politics तेजस्वी यादव ने पाकिस्तान को बताया ‘आतंकिस्तान’, सीजफायर होते ही पीएम मोदी से कर दी ये बड़ी मांग

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ