Vaishali News : RJD नेता ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। गंगा-जमुनी तहजीब को कमजोर करने के लिए इस तरह के प्रयोग ठीक नहीं हैं।

Vaishali News : देशभर में आज ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह-सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वैशाली के बिदुपुर प्रखंड के माइल पकड़ी गांव में असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
ईद की नमाज से पहले किसी ने ईदगाह के गेट पर जय श्री राम, दीवार पर RJD राजद जिंदाबाद और अहिरान लिख दिया। नमाज पढ़ने गए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जब यह देखा तो नाराजगी जताने लगे। इसकी सूचना मिलने के बाद बिदुपुर थाना प्रभारी समेत बीडीओ, सीओ, एसडीओ, एसडीपीओ मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। लोगों से नमाज अदा करने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। कहा गया कि जिसने भी ऐसा किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दीवार पर लिखे नारे को मिटा दिया। हाजीपुर एसडीओ अरुण बैठा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा बल्कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर दंडाधिकारी और पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। ईदगाह के गेट पर जय श्री राम और दीवार पर राजद जिंदाबाद और अहिरान लिखे जाने पर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है।
सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। गंगा-जमुनी तहजीब को कमजोर करने के लिए इस तरह के प्रयोग ठीक नहीं हैं। इस मामले में जो भी संलिप्त दिखे, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ईदगाह के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच होनी चाहिए ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान हो सके।
ये लोग पूरा माहौल खराब करना चाहते हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि ईद को लेकर पूरे वैशाली जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें:- किन्नरों ने थाने में घुसकर किया हंगामा, गिरफ्तार दो साथियों को जबरन छुड़ाया नाकाम
यह भी पढ़ें:- कल से शुरू होगा चैती छठ का महापर्व, पटना में गूंजने लगे हैं छठी मइया के गीत, प्रशासन की तैयारी पूरी

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ