Patna Metro News : पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर में भी मेट्रो रेल चलाने की तैयारी चल रही है, 2029 से पहले सेवा शुरू हो सकती है।
Patna Metro News : बिहार में मेट्रो रेल सेवा का दायरा बढ़ने वाला है! पटना के अलावा अब मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर में भी मेट्रो ट्रेन चलाने की संभावना पर अध्ययन पूरा हो गया है। राइट्स एजेंसी ने चारों शहरों की विस्तृत रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंप दी है। अब राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, चारों शहरों में संभावित मेट्रो रूट की लंबाई, स्टेशन और अन्य तकनीकी पहलुओं का विश्लेषण किया गया है। यह भी देखा गया कि किस इलाके में मेट्रो को एलिवेटेड बनाया जा सकता है और कहां अंडरग्राउंड रूट बेहतर होगा। मेट्रो का सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर क्या असर होगा, इसका भी अध्ययन किया गया है। हालांकि, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर की रिपोर्ट पहले ही मिल गई थी, लेकिन दरभंगा की रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में देरी हुई।
राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद जुलाई 2024 में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने राइट्स लिमिटेड को विस्तृत परिचालन योजना (ओएपी) और वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट (एएआर) तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी। सरकार ने इस परियोजना के लिए 7.02 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। नवंबर 2024 तक रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन एजेंसी के अनुरोध पर उसे 3 महीने का अतिरिक्त समय दिया गया।
अब जबकि रिपोर्ट तैयार हो गई है, डीपीआर तैयार होने के बाद सरकार जल्द ही इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे सकती है। माना जा रहा है कि 2029 तक इन चारों शहरों में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। इससे न सिर्फ आम लोगों को सुविधा मिलेगी बल्कि शहरों के ट्रैफिक पर भी बड़ा असर पड़ेगा।
Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ






