Patna Crime : पटना के दानापुर में बुधवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक स्कूल के पास एक महिला की लाश मिली। 40 वर्षीय ज्योति कुमारी उर्फ गुड़िया की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
Patna Crime : बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में बुधवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव शाहपुर मध्य विद्यालय के पास बगीचे में पड़ा था और महिला की चाकू घोंपकर हत्या की गई थी।
मृतका की पहचान 40 वर्षीय ज्योति कुमारी उर्फ गुड़िया के रूप में हुई है, जो शाहपुर बभनैया निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी थी। वह घरों में खाना बनाने का काम करती थी। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि महिला की हत्या स्कूल के पास की गई या कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंका गया।
इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
सुबह जैसे ही लोगों ने स्कूल के पास शव देखा तो इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस महिला के पारिवारिक और सामाजिक संबंधों की बारीकी से जांच कर रही है।
हत्या की वजह रंजिश, लूट या घरेलू विवाद हो सकता है। आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और इलाके के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ