Road Accident : प्रयागराज में महाकुंभ मेले से लौट रही एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए।
Road Accident : बिहार के कैमूर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। रविवार की सुबह महाकुंभ से लौट रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एनएच पर सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से टकरा गई। घटना कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली के पास हुई।
जानकारी के अनुसार झारखंड के धनबाद से कुछ लोग स्कॉर्पियो से प्रयागराज गए थे। महाकुंभ में स्नान करने के बाद सभी लोग घर लौट रहे थे, तभी कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली के पास एनएच पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी कंटेनर में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है। गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एनएचआई की टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
मृतकों की पहचान धनबाद के सिकरी गांव निवासी 55 वर्षीय राजित खान, सिकरी गांव के रंजीत पासवान की पत्नी 35 वर्षीय सुधा देवी और लखीसराय के एता गांव निवासी श्रीनारायण मंडल की 22 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है। मृतकों के परिजन घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ