Bihar Politics : राजद विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दानापुर की पूर्व विधायक आशा देवी के पति की हत्या मामले में पटना हाईकोर्ट ने दानापुर विधायक रीतलाल यादव व अन्य के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
Bihar Politics : पटना हाईकोर्ट ने दानापुर की पूर्व विधायक आशा देवी के पति स्वर्गीय सत्यनारायण सिन्हा की हत्या के मामले में दानापुर विधायक रीतलाल यादव और अन्य के खिलाफ नोटिस जारी किया है। विधानसभा चुनाव से पहले दानापुर विधायक के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद और न्यायमूर्ति शैलेंद्र सिंह की खंडपीठ ने दानापुर की पूर्व विधायक आशा देवी के पति की हत्या मामले में राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई के दौरान यह आदेश जारी किया। इनमें से एक अपील पूर्व विधायक आशा देवी ने भी दायर की है। उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड में निचली अदालत ने साक्ष्य के अभाव में सभी चार आरोपियों को बरी कर दिया था। इसके बाद अब इस मामले में राजद विधायक को यह नोटिस जारी किया गया है।
मालूम हो कि यह मामला उस समय का है जब राजधानी पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल (Bihar Politics rjd) की ओर से “तेल पिलावन, लाठी घुमावन” रैली का आयोजन किया गया था। अगर तारीख की बात करें तो यह मामला 30 अप्रैल 2003 का है। इसी दिन खगौल के जमालुद्दीन चक के पास सत्यनारायण सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील दायर की है, जिसका पक्ष सरकारी अधिवक्ता अजय मिश्रा ने रखा। मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को निर्धारित की गई है।
आपको बता दें कि दबंग छवि वाले रीतलाल यादव फिलहाल पटना जिले की दानापुर विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक हैं. उन्होंने 2020 में बीजेपी उम्मीदवार आशा सिन्हा को हराया था. आशा उस सीट से कई बार विधायक रह चुकी हैं. विधायक बनने से पहले रीतलाल विधान पार्षद भी रह चुके हैं. उन्हें लालू परिवार का बेहद खास माना जाता है.

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ