Patna News : राजधानी के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में मंगलवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसमें पुलिसकर्मी बनकर आए दो नकाबपोश लोगों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति से करीब 6 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए।

Patna News : राजधानी के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ खुद को पुलिसकर्मी बताकर दो नकाबपोश युवकों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति से करीब छह लाख रुपये के गहने लूट लिए। यह घटना शाम साढ़े चार बजे बिहार पुलिस मुख्यालय, पटेल भवन के ठीक सामने हुई।
बुद्ध मार्ग इलाके के रहने वाले पीड़ित विमल कुमार वर्मा ने सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, वह अपनी पत्नी के साथ कार से जगदेव पथ की ओर जा रहे थे, तभी मुख्यालय के सामने बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया।
विमल वर्मा ने बताया, दोनों युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन हम नहीं रुके। फिर मेरी पत्नी से पूछा कि इतने गहने क्यों पहने हो, समय ठीक नहीं है, तुरंत गहने उतारकर बैग में रख लो। बुजुर्ग महिला ने बिना किसी शक के गहने उतारकर बैग में रख लिए। इसी बीच एक बदमाश ने मौका पाकर उनके हाथ से बैग छीन लिया और दोनों युवक बाइक पर सवार होकर भागने लगे।
विमल वर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया और बदमाशों की बाइक में टक्कर मार दी। हालाँकि, गिरने के बावजूद बदमाश बाइक छोड़कर जेवरों से भरा बैग लेकर पैदल ही भाग निकले। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर छोड़ी गई बाइक की जाँच में चार अलग-अलग नंबर प्लेट बरामद हुई हैं, जिससे साफ है कि वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।
यह वारदात ऐसी जगह हुई जहाँ हमेशा सीसीटीवी कैमरे, भारी सुरक्षा और पुलिस की तैनाती रहती है। बिहार पुलिस मुख्यालय के सामने हुई इस लूट ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है और बाइक पर मिले नंबर प्लेट के आधार पर बदमाशों की पहचान शुरू कर दी है।
घटना के दौरान बुज़ुर्ग दंपत्ति ने खूब शोर मचाया, “चोर-चोर” चिल्लाते रहे, लेकिन किसी राहगीर या स्थानीय व्यक्ति ने मदद नहीं की। आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे, जिसकी वजह से बदमाश आसानी से भागने में सफल रहे।
विमल वर्मा ने खुद पुलिस को फ़ोन करके सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की। सचिवालय थाना प्रभारी ने बताया, “बाइक पर मिली नंबर प्लेट की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
यह भी पढ़ें:

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ