Crime News : गोपालगंज से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक खेत में दो जुड़वा बहनों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों मासूम बच्चियों के मुंह में मिट्टी ठूंस कर उनकी हत्या कर दी गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि दोनों बहनें स्कूल से लौटने के दौरान लापता हो गई थीं। दोनों का शव थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव के पास गेहूं के खेत से बरामद किया गया है। दोनों थावे के जगदीशपुर गांव निवासी मन्नू सिंह की जुड़वां बेटियां हैं। दोनों का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ