बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी छह महीने से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई हैं। बयानबाजी और रैलियों के साथ-साथ पोस्टर वार ने भी जोर पकड़ लिया है। इसी क्रम में पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर लगाया गया है, जो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समर्थन में जारी किया गया है।

राजद नेता का पोस्टर वार :- यह नया पोस्टर मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से RJD नेता निशांत मंडल ने लगाया है। इस पोस्टर में लिखा है- न झुकूंगा, न झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है। इस संदेश के जरिए लालू यादव को एक मजबूत नेता के रूप में दर्शाया गया है, जो किसी दबाव के आगे नहीं झुकते।
जॉब के बदले जमीन मामले में ईडी की पूछताछ :- हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव को जमीन के बदले नौकरी मामले में समन जारी किया था। इस समन के तहत 18 मार्च को पटना स्थित ईडी कार्यालय में राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से चार-चार घंटे पूछताछ की गई थी। अगले ही दिन 19 मार्च को ईडी की टीम ने लालू यादव से भी करीब चार घंटे पूछताछ की थी।
राजद और विपक्षी दलों ने भाजपा पर साधा निशाना :- ED की इस कार्रवाई को लेकर बिहार के विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। राजद और अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि जब भी किसी राज्य में चुनाव नजदीक आते हैं तो भाजपा विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है।
तेजस्वी यादव का बयान :- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने आशंका जताई थी कि बिहार में चुनाव नजदीक आते ही केंद्र सरकार अपनी जांच एजेंसियों को सक्रिय कर देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी चुनावी रणनीति के तहत विपक्षी नेताओं को दबाने और डराने के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है।
लालू परिवार कभी नहीं डरा :- तेजस्वी यादव ने कहा कि चाहे जितनी भी जांच एजेंसियां लगा लें, लालू यादव और उनका परिवार कभी नहीं डरा है और भविष्य में भी नहीं डरने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह रणनीति नई नहीं है, बल्कि हर राज्य में चुनाव से पहले ऐसी ही हरकत देखने को मिलती है।
बिहार की राजनीति में बढ़ती तल्खी :- बिहार में चुनावी माहौल दिन-ब-दिन गर्म होता जा रहा है। राजद जहां अपने नेता लालू यादव को मजबूत और दृढ़ नेता के रूप में पेश कर रही है, वहीं भाजपा इसे कानून का पालन करने वाला बता रही है और विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बता रही है। चुनाव से पहले इस तरह की राजनीतिक घटनाएं यह साफ कर रही हैं कि आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति और भी गर्म होने वाली है।
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एक तरफ RJD ने पोस्टर वार के जरिए लालू यादव के प्रति समर्थन जताया है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने ईडी की पूछताछ को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, इस तरह की राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप बढ़ेंगे, जिससे बिहार में राजनीतिक लड़ाई और दिलचस्प होती जाएगी।
यह भी पढ़ें:- पटना में अपराधियों ने दुकानदार से मांगी रंगदारी, बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज
यह भी पढ़ें:- पटना में तेज रफ्तार ट्रक और हाइवा की टक्कर से भीषण हादसा, ड्राइवर की मौत, क्लीनर की हालत गंभीर

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ