Accident : अज्ञात ट्रैक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया जाएगा।

Accident : नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर जहाना गांव के पास बीती रात भाजपा की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह की गाड़ी और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में विधायक सुरक्षित बच गईं, लेकिन उनके दो अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी।
बिंद थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान गोलू कुमार सिंह और रिपन कुमार के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विधायक पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र जमुई जा रही थीं, तभी ट्रैक्टर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें:- रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिला, पुलिस शिनाख्त करने में जुटी
वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। बिंद थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ