Accident : रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस, महिला की लंबाई करीब 5 फीट 3 इंच और उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है।

Accident : लखीसराय-दानापुर रेलमंडल के झाझा किऊल रेलखंड पर मननपुर रेलवे स्टेशन के आप लाइन के वाटर सिग्नल के पास पोल संख्या 406/41 एवं 406/43 के बीच रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की अहले सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया।
उक्त महिला की लंबाई करीब 5 फीट 3 इंच तथा उसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी। महिला ब्लू रंग की साड़ी पहने हुए थी। महिला के शरीर पर कोई पहचान निशान नहीं पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ अरविंद सहनी, जीआरपी सब इंस्पेक्टर प्रमोद सहनी, पप्पू सहनी सहित कांस्टेबल अंकिता कुमारी, प्रेरणा सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई ले गए।
यह भी पढ़ें:- दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
जीआरपी सब इंस्पेक्टर प्रमोद सहनी ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:- बिहार के पटना जिले में 2 गुटों के बीच पथराव और फायरिंग, सब्जी बेचकर घर लौट रही महिला को लगी गोली

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ