Bihar Crime News : रोहतास जिले में अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं. संगीन अपराध को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.

Bihar Crime News : इसी कड़ी में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट के दौरान उसके सीने में गोली मार दी. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त उसका मौत हो गई. घटना दिनारा थाना क्षेत्र के गंजभद्रसारा बाजार की बताई जा रही है.
मृतक की पहचान घुटुल सेठ के 40 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गंजभद्रसारा बाजार के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसके सीने में तीन गोलियां दाग दी। जिससे स्वर्ण व्यवसायी की मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर, मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें:
-
- Patna News पटना में किराए के मकान में फंदे से लटकी मिली छात्रा की लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
- Nawada News दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दब गए, एक की मौत; चार लोग गंभीर रूप से घायल
- Bihar Chunav 2025 ‘पीएम मोदी हिंदू-मुस्लिम, ऊंची जातियों-पिछड़ों के बीच टकराव पैदा कर रहे हैं, लोगों को लड़वा रहे हैं’, बक्सर में RSS और बीजेपी पर भड़के कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ