Bihar Crime News :बिहार में होली के दौरान 190 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. पिछले 48 घंटों में सड़क हादसों, हत्याओं और डूबने से 191 लोगों की जान चली गई है.

Bihar Crime News : कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार की बात करें तो अलग-अलग घटनाओं में दो दर्जन से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोगों की हत्या कर दी गई है. पुलिसकर्मियों पर भी जानलेवा हमले हुए हैं, जिसमें मुंगेर में तैनात एक एएसआई की भी मौत हो गई. कई लोगों की डूबने से मौत हुई जबकि कई लोगों की जान रफ़्तार के कहर से चली गई.
बिहार में 48 घंटे में 191 मौतें
सुपौल में पांच, अररिया में तीन, कटिहार में एक, खगड़िया-जमुई-मुंगेर में एक-एक और बांका में पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सहरसा, कटिहार, खगड़िया और लखीसराय में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। जमुई में बिजली का करंट लगने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। पूरे बिहार में 48 घंटे के अंदर 191 लोगों की मौत हो गई है।
इन जिलों में एक दर्जन से अधिक हत्याएं
होली के दौरान 48 घंटे के अंदर हुई हत्याओं से दहशत का माहौल है। इस दौरान एक दर्जन से अधिक हत्याएं प्रकाश में आई हैं। इसमें कोसी-सीमांचल और अंगक्षेत्र के जिलों में हुई 10 हत्याएं शामिल हैं। मुंगेर में तीन, भागलपुर-अररिया में दो-दो और मधेपुरा, सहरसा और लखीसराय में एक-एक व्यक्ति की हत्या हुई। मुंगेर में एक जमादार की हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें:- चंद्रशेखर और स्वामी मौर्य बीएसपी की विचारधारा को कमजोर करने आए, लेकिन हम लड़ते रहेंगे: मायावती
मधेपुरा में पिता की हत्या, भागलपुर में भी हत्या
मधेपुरा में बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। अररिया में संपत्ति विवाद में महिला की हत्या कर दी गई। उसका शव खेत में मिला। भागलपुर में लड़की से मिलने गए युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। जबकि भागलपुर जिले में ही अलग-अलग जगहों पर दो युवकों के शव फंदे से लटके मिले। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- समस्तीपुर में विवाहिता का अर्धनग्न शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच
पटना में 150 से अधिक लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे
होली के अवसर पर अकेले राजधानी पटना में विभिन्न प्रकार की घटनाओं में घायल होकर 150 से अधिक लोग अस्पताल पहुंचे। इनमें तेज गति से बाइक चलाकर होली खेलने के दौरान दुर्घटना के शिकार हुए लोग, ऊंचाई से गिरना, होली के हुड़दंग के दौरान आपस में झगड़ना आदि शामिल हैं। इसके अलावा कुछ लोग आंखों में रंग चले जाने की समस्या लेकर भी अस्पताल पहुंचे। शहर के आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, गार्डिनर रोड अस्पताल, राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल और पटना एम्स अस्पताल में पिछले तीन दिनों के अंदर ये मामले आए हैं। इनमें करीब 50 लोगों की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें:- पटना में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, वैन पर पथराव, जवान घायल

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ