BIHAR INTERMEDIATE EXAM RESULT : 12.92 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। कुछ ही घंटों बाद जारी होगा बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट। पढ़िए ये अहम खबर.

BIHAR INTERMEDIATE EXAM RESULT : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट मंगलवार यानी आज जारी किया जा रहा है। परीक्षा समिति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी दी है। परीक्षा समिति के अनुसार परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे जारी किया जाएगा।
मालूम हो कि इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच राज्य के 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अब बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि, “इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट दोपहर 1:15 बजे राज्य के Education Minister Sunil Kumar और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव Dr. S Siddharth की मौजूदगी में जारी किया जाएगा।” इसके साथ ही बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला देश का पहला बोर्ड बन जाएगा।”
वहीं, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि ‘लगातार 6 वर्षों से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट सबसे पहले जारी करता आ रहा है। यह सातवां साल होगा जब देश में किसी परीक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया जाएगा। इस बार बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 12.92 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें लड़कों की संख्या 6.50 लाख और लड़कियों की संख्या 6.41 लाख थी।
इधर, रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in या www.results.biharboardonline.com पर रोल कोड और रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट को लेकर बिहार बोर्ड ने छात्रों को फर्जी वेबसाइट से सावधान रहने की चेतावनी भी दी है। बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे बोर्ड के नोटिफिकेशन और निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें।
यह भी पढ़ें:- Nature and Zoo Safari राजगीर में नेचर और जू सफारी की अव्यवस्था से पर्यटक निराश, भीड़ बनी परेशानी का सबब
यह भी पढ़ें:- बिहार के औद्योगिक विकास को मिलेगी नई रफ्तार, सरकार करने जा रही है ये बड़ा काम
यह भी पढ़ें:- 15 लाख की रंगदारी न देने पर LIC एजेंट के घर फेंका बम, इलाके में दहशत

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ