Bihar News : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 15 लाख 58 हजार 77 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 8,05,392 लड़कियां और 7,52,685 लड़के थे। 12,79,294 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। जिसमें 6,29,620 लड़के और 6,49,674 लड़कियां हैं। मैट्रिक की परीक्षा में कुल 82.11 छात्र पास हुए हैं।

टॉपर्स की बात करें तो समस्तीपुर के नरहन स्थित जेपीएन हाई स्कूल की छात्रा साक्षी कुमारी ने 97.80 प्रतिशत यानी 489 अंक हासिल कर पूरे बिहार में टॉप किया है।
पहले स्थान पर रहने वाली दो अन्य छात्राओं में पश्चिमी चंपारण के भारतीय इंटर कॉलेज की छात्रा अंशु कुमारी ने 97.80 यानी 489 अंक हासिल किए हैं, जबकि भोजपुर के अगिआंव स्थित हाई स्कूल अगिआंव बाजार के छात्र रंजन वर्मा ने पूरे बिहार में टॉप किया है। तीनों को बराबर अंक मिले हैं।
बेतिया के नौतन स्थित भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा अंशु कुमार ने बिहार में टॉप किया है। किसान की बेटी अंशु ने 489 अंक हासिल कर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है।
अंशु कुमारी भविष्य में नीट की तैयारी कर डॉक्टर बनना चाहती हैं। अपनी सफलता का श्रेय मुख्य रूप से अपनी बड़ी बहन पूजा कुमारी को देती हैं, जो प्राइवेट टीचर हैं। अंशु की सफलता से उसके माता-पिता समेत पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप टेन में कुल 123 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन में शामिल होने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को 2 लाख रुपये, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये, जबकि तीसरा स्थान पाने वाले छात्रों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि के तौर पर 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं चौथे से 10वें स्थान तक के छात्रों को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- बिहार चुनाव की तैयारी में राहुल गांधी, 7 को आएंगे पटना, संविधान सुरक्षा सम्मेलन को करेंगे संबोधित
यह भी पढ़ें:- बिहार में कल घोषित होगा मैट्रिक का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार जारी करेंगे रिजल्ट
