Bihar News : मुंगेर के प्रभारी मंत्री और भाजपा विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने मुंगेर जिला अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Bihar News : हाल ही में मुंगेर में डायल 112 पर तैनात एक एएसआई की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद सरकार पर कई सवाल उठे थे, लेकिन अब मुंगेर के प्रभारी मंत्री और बीजेपी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने मुंगेर के जिला अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि मुंगेर के जिलाधिकारी विपक्षी पार्टी से हाथ मिलाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आरोपी कोई भी हो, जिसने भी पुलिस कर्मियों की हत्या की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पूरे मामले को लेकर मुंगेर के प्रभारी मंत्री और भाजपा विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि जब जिला प्रशासन, आम जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय खत्म हो जाता है, तो ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुंगेर के जिलाधिकारी और बिहार के कुछ ऐसे अधिकारी विपक्षी पार्टी से हाथ मिलाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- दुनिया का नंबर 1 मेडिकल कॉलेज, करोड़ों रुपए है फीस, सुनकर दंग रह जाएंगे आप
उन्होंने यह भी कहा कि मुंगेर में पुलिसकर्मी की हत्या के बाद प्रभारी मंत्री होने के नाते मैंने कई बार जिलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन जिलाधिकारी ने मेरा फोन उठाना भी उचित नहीं समझा।
यह भी पढ़ें:- होली के दिन पत्नी ने काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप, आखिर क्यों किया ऐसा

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ