Bihar News : 8 महीने पहले वह एक बार बलिया में पकड़ा गया था, हाल ही में उसने वर्दी सिलवाई थी।

Bihar News : बिहार में शराबबंदी है. हर दिन शराब की नई खेप पकड़ी जा रही है. कभी ट्रेन में तो कभी बॉर्डर चेक पोस्ट पर. इसके बावजूद शराब तस्कर एक के बाद एक हथकंडे अपना रहे हैं. शराब तस्करी का ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां आरोपी ने सारी हदें पार कर दीं.
उसने खुद पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहन ली और शराब की बड़ी खेप की तस्करी करने निकल पड़ा. जहां शराबबंदी पुलिस ने पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहने सफारी कार में शराब के साथ एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद वह घबरा गया और पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा.
पूरा मामला भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र का है. जहां चेकिंग के दौरान कायमनगर पुल के पास सफारी स्टॉर्म कार को रोकने की कोशिश की गई. ड्राइवर उसी गाड़ी में इंस्पेक्टर की वर्दी पहने बैठा था. उसने गाड़ी रोकने से मना कर दिया और तेजी से गाड़ी चलाने लगा जो डिवाइडर से टकराने के बाद रुक गई.
जांच के दौरान पकड़े गए फर्जी इंस्पेक्टर का नाम रवि किशन पराशर है. जो छपरा के जलालपुर का रहने वाला है. सफारी स्टॉर्म गाड़ी के अंदर से 283.790 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई. बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.
पूछताछ में फर्जी दारोगा और शराब तस्कर ने बताया कि वह बलिया से शराब लेकर आ रहा था. मेरा घर छपरा के जलालपुर में है. गाड़ी में शराब है. मैंने ऐसा पहली बार किया है. 8 महीने पहले एक बार बलिया में पकड़ा गया था. हाल ही में मैंने वर्दी सिलवाई है.
मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यूपी की तरफ से एक लग्जरी कार आ रही है जिसमें विदेशी शराब लदी है. एक गाड़ी तेजी से आ रही थी, जिसमें वर्दीधारी लोग बैठे थे.
भागने के दौरान उन्होंने एक पिकअप में टक्कर मार दी. गाड़ी को रोका गया तो उन्होंने डराने की कोशिश की, लेकिन उनके हाव-भाव से ऐसा लग रहा था कि वे दारोगा नहीं हैं. जब हमने ठीक से पूछा तो पता चला कि वे फर्जी दारोगा की वर्दी पहने हुए थे. और गाड़ी में विदेशी शराब लदी हुई थी.
वे वर्दी का इस्तेमाल शराब ले जाने के लिए कर रहे थे. वे बलिया से शराब ला रहे थे और छपरा में किसी को देना था। हम आगे की जांच कर रहे हैं। कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Patna News : रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, रेलवे पुलिस ने 08 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ