Bihar News : बिहार के हाजीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक वकील भी शामिल है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है….

Bihar News : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के अकरा ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पलट गई। कार पलटते हुए दूसरे लेन में चली गई और एक बाइक सवार पर पलट गई। हादसे में बाइक सवार और कार में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक बाइक सवार की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी रामजतन सिंह के पुत्र कौशल किशोर सिंह के रूप में हुई है। वहीं कार सवार मृतक युवक की पहचान हाजीपुर स्टेशन रोड निवासी मनोज पासवान के 22 वर्षीय पुत्र विशाल उर्फ गोलू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गोलू अपनी कार से सराय की ओर जा रहे थे, तभी हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के अकरा ओवर ब्रिज पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटते हुए दूसरे लेन में चली गई और एक बाइक सवार पर पलट गई। जिससे बाइक सवार अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह की मौत हो गई।
बताया गया कि आज कोर्ट में बार काउंसिल का चुनाव हो रहा था। कौशल किशोर सिंह वोट डालने के लिए अपने घर से बाइक से हाजीपुर कोर्ट आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। दोनों की मौत के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें:
-
- Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की तलाश में पटना में छापेमारी, स्केच से मिलते-जुलते दो युवक हिरासत में
- Civil Court Patna सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बिहार एटीएस की टीम और पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
- Bihar News : भीषण गर्मी के बीच भागलपुर में लगी भीषण आग, कई घर जलकर खाक…..

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ