Bihar News : भीषण गर्मी की शुरुआत के बीच इस बार बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केके पाठक के पुराने आदेश को रद्द कर दिया गया है.

Bihar News : बिहार में गर्मी ने अपना तीखापन दिखाना शुरू कर दिया है. मार्च के आखिर में मौसम बदल रहा है. गर्मी ने दस्तक शुरू कर दिया है. इस बार बिहार में भीषण गर्मी के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ने के भी आसार हैं.
इन सबके बीच बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी को लेकर शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. सरकार ने पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक के एक और फैसले को बदल दिया है. बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ा बयान दिया है.
दरअसल, शिक्षा मंत्री बिहार में स्कूल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विधान परिषद में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने गर्मी की छुट्टी को लेकर सरकार के फैसले पर भी अपने विचार रखे. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधान परिषद में कहा कि इस बार जब स्कूलों में गर्मी की छुट्टी होगी तो पूरी तरह से छुट्टी होगी.
अलग से कोई क्लास नहीं चलाई जाएगी. यानी इस बार छात्रों को बड़ी राहत ये होगी कि स्पेशल क्लास नहीं चलाई जाएंगी और उन्हें भीषण गर्मी में स्कूल नहीं जाना पड़ेगा.
दरअसल, आईएएस अधिकारी केके पाठक जब बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे, तब उन्होंने गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूलों में स्पेशल क्लासेस चला रखी थीं। पढ़ाई में कमजोर छात्रों के लिए स्पेशल क्लासेस चलाई जाती थीं। इसका काफी विरोध हुआ था। लेकिन अब सरकार ने इस फैसले को बदल दिया है।
यह भी पढ़ें:- अगर आप भी हर महीने OYO विजिट करते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान, आपकी पहचान भी रहेगी गोपनीय
यह भी पढ़ें:- BIHAR INTERMEDIATE EXAM RESULT आज जारी होगा बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम, इस तरह देखें अपना रिजल्ट

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ