सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार Police में कांस्टेबल के 19838 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 18 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया था.

बिहार पुलिस कांस्टेबल 2025 परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस कांस्टेबल के कुल 19838 पद भरे जाने हैं. कुछ पदों में महिला उम्मीदवारों के लिए 6717 पद आरक्षित किए गए हैं. कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.
वहीं आवेदक की आयु 1 अगस्त 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है. बिहार Police कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क महिला उम्मीदवारों और एससी व एसटी वर्ग के लिए 180 रुपये है.
अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा। ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र एक मोबाइल नंबर से ही भरा जाएगा। आवेदन पत्र भरते समय मोबाइल फोन अभ्यर्थी के पास होना चाहिए क्योंकि रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड उसी मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा।
Bihar Police Apply Link
वही रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा। एक अभ्यर्थी एक ही आवेदन भरेगा। कांस्टेबल पदों के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के जरिए किया जाएगा।
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं। आवेदन रजिस्ट्रेशन के पहले चरण में अभ्यर्थी का नाम, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बिहार राज्य का मूल निवासी, आरक्षण कोटि, लिंग, जन्मतिथि, पदों की वरीयता और होमगार्ड बनने या न बनने से संबंधित विवरण लिया जाता है।
इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सफल पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों को पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड एसएमएस/ईमेल के माध्यम से तत्काल उनके मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। भुगतान करने से पूर्व अभ्यर्थियों को अपने विवरण को संपादित करने की सुविधा है।
सफल पंजीकरण के बाद सीएसबीसी द्वारा भेजे गए पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड से लॉगिन करें तथा तत्पश्चात ऑनलाइन आवेदन पत्र के द्वितीय भाग में पिता/पति का नाम, माता का नाम, पता एवं शैक्षणिक योग्यता आदि की सही जानकारी देते हुए घोषणा पर सहमति दें। यदि किसी अभ्यर्थी से आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती हो जाती है तथा उसे लगता है कि आवेदन पत्र गलत/त्रुटिपूर्ण विवरण के साथ अंतिम रूप से सबमिट हो गया है तथा इसमें सुधार की आवश्यकता है तो अभ्यर्थी निरस्तीकरण प्रावधान का प्रयोग कर आवेदन को निरस्त कर सकता है।
किन्तु पूर्व में भुगतान किया गया आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा तथा नए आवेदन के लिए पुनः शुल्क का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें:- ED ने लालू यादव, तेजप्रताप और राबड़ी को आज पूछताछ के लिए जारी किया समन, कल भी बुलाया जाएगा आरजेडी सुप्रीमो को
यह भी पढ़ें:- होली के बाद राज्य से बाहर जाने वालों की उमड़ी भीड़, स्टेशन पर ट्रेनों के लिए मची मारामारी, लोग हुए परेशान
यह भी पढ़ें:- बिहार की राजनीति में निशांत का प्रवेश सुखद समर्थन – कुमार गौरव। JDU

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ