Bihar Politics : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट से वे सीधे बेगूसराय के लिए रवाना हो गए।

Bihar Politics : इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उन पर और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, अपनी पार्टी की स्थिति खराब कर देते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब राहुल गांधी बिहार आए हैं, ताकि तेजस्वी यादव और उनके गठबंधन का भी यही हाल कर सकें।
संविधान को लेकर विपक्ष पर निशाना
नित्यानंद राय ने विपक्षी दलों पर भी हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी और उनके साथी देश में यह भ्रांति फैलाने में लगे हैं कि संविधान खतरे में है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का संविधान पूरी तरह सुरक्षित है।
उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है और देश मजबूत हुआ है। राय ने कहा कि विपक्षी नेता सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए संविधान की किताब हाथ में लेकर ड्रामा कर रहे हैं।
राजद और भ्रष्टाचार पर सीधा आरोप
राष्ट्रीय जनता दल पर हमला बोलते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि राजद ने बिहार में चारा घोटाला, दूध घोटाला समेत कई घोटाले किए हैं। अब राहुल गांधी उन्हीं नेताओं के साथ खड़े हैं जिनकी पहचान भ्रष्टाचार से जुड़ी है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है। राय के मुताबिक अब राजद लालू यादव के परिवार तक सीमित रह गई है और जनता का इस पार्टी से मोहभंग हो चुका है।
बिहार के विकास में मोदी सरकार की भूमिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं और केंद्र सरकार उनके प्रयासों में पूरा सहयोग कर रही है।
नित्यानंद राय ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में बिहार और भी मजबूती के साथ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। कुल मिलाकर नित्यानंद राय ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर विपक्षी एकता और खासकर महागठबंधन की कड़ी आलोचना की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक हो चुकी है और भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें:
-
- Purnia Crime News पूर्णिया में कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या, लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
- Ration KYC Update प्रदेश में राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राहत, ई-केवाईसी की तिथि 30 जून तक बढ़ाई गई
- Patna Beur Jail बेउर जेल में मौज कर रहा कुख्यात अपराधी! बिस्तर पर मिले स्मार्टफोन से जेल प्रशासन की टीम सवालों के घेरे में

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ