Road Accident In Bihar : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के रोहतास से आ रही है, जहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। प्रयागराज जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। हादसा शिवसागर के घोरघट में NH पर हुआ।
मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल 24 परगना के तिरोंगा निवासी जीतू दास और लक्ष्मी चक्रवर्ती के रूप में हुई है, जबकि सात लोग घायल हैं। सभी लोग पश्चिम बंगाल से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे, तभी शिवसागर में यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि ये लोग कुंभ में स्नान करने गए थे और वहां से लौटते समय घोरघट के पास यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल महिलाओं त्रिशा दास और इंदु दास के अलावा पल्लव बनर्जी, रोशन घोष, उज्ज्वल दास और कार के दो ड्राइवर उमर फारूक और अंसार अली भी घायल हैं।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ