Jahanabad News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के क्रम में जहानाबाद पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी मौजूद रहे. जहानाबाद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की.
शहर के राजाबाजार में बनेगा ROB
इसके निर्माण से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज और कई सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही इस मार्ग पर एरोड्रम स्टेडियम में प्रस्तावित हेलीपैड से विशिष्ट अतिथियों के आवागमन में सुविधा होगी।
बराबर पहाड़ी का होगा विकास
बराबर पर्यटन क्षेत्र का व्यापक विकास किया जाएगा। इस पर्यटन क्षेत्र के व्यापक विकास से यहां खासकर श्रावण मास में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को आवागमन की सुविधा के साथ-साथ पर्याप्त विश्राम गृह, प्रकाश व्यवस्था, शेड आदि की सुविधा मिलेगी। इससे पर्यटकों/श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी और आसपास रहने वाले लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जहानाबाद में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा।
जहानाबाद में बनेगा मेडिकल कॉलेज
जहानाबाद जिले के काको, घोषी और मखदुमपुर नामक 03 प्रखंडों में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। जहानाबाद जिले में नये मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए उपयुक्त भूमि की पहचान करने के लिए कल एक टीम भेजी जा रही है, ताकि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना जल्द की जा सके। इससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।

Author: Prahlad Singh
प्रमो धर्म