CM Nitish Kumar : बिहार विधानसभा का बजट सत्र आमतौर पर राजनीतिक बहस और गहमागहमी से भरा रहता है, लेकिन कभी-कभी सदन में हल्के-फुल्के मजाक और इशारों की भाषा में संवाद भी देखने को मिल जाता है।

CM Nitish Kumar : ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच मजाकिया इशारों का सिलसिला चला।
नीतीश ने पूछा- क्यों नहीं तोड़ा
रविवार को बजट सत्र के 12वें दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से तीखे अंदाज में सवाल किया। उन्होंने तेजस्वी के गाल को सहलाते हुए पूछा, “तुमने दाढ़ी क्यों नहीं तोड़ी?” मुख्यमंत्री के इस अंदाज को देखकर तेजतर्रार तेजस्वी यादव मुस्कुराने लगे और सदन में मौजूद अन्य सदस्य भी इस उंगलीबाजी का मजा लेने लगे। इस दौरान मंत्री विजय चौधरी भी नजर आए। इस छोटी सी बातचीत ने लॉर्ड्स के मोहरे को खुश कर दिया।
पहले भी हुई थी ऐसी मजेदार बातचीत
यह पहली बार नहीं था जब सदन में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच ऐसी मजेदार बातचीत देखने को मिली हो। इससे पहले 3 मार्च को जब डिप्टी सीएम सदन में बजट पेश कर रहे थे, तब भी मुख्यमंत्री और तेजस्वी के बीच दिलचस्प बातचीत हुई थी। उस वक्त नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की तरफ देखते हुए पूछा था, “क्या चबा रहे हो?” इस पर तेजस्वी ने तुरंत जवाब दिया था, “मैं पल्स चॉकलेट खा रहा हूं।” इस मजेदार बातचीत के दौरान सदन का माहौल हल्का हो गया था और कई सदस्य मुस्कुराते नजर आए थे।
हाजीपुर की सड़क पर बहस
सदन में हल्के-फुल्के मजाक के अलावा कुछ मुद्दों पर भी चर्चा हुई। हाजीपुर में सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच हल्की-फुल्की बहस हुई। चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने तेजस्वी यादव से मजाक करते हुए कहा, ”वे अच्छे इंसान हैं, पटना में रहते हैं। वहां रहते तो लड़ाई करते।” इस पर तेजस्वी यादव भी हंसने लगे और माहौल हल्का हो गया। इसके बाद तेजस्वी यादव ने खड़े होकर जवाब दिया, ”हाजीपुर में सड़क होगी तभी तो वहां के लोग यहां आएंगे।” उनके इस बयान के बाद सदन में मौजूद कई सदस्य मुस्कुराने लगे।
यह भी पढ़ें:- Politics तेलंगाना आरक्षण मॉडल पूरे देश में लागू हो, साहनी ने किया स्वागत, कहा- जनसंख्या के आधार पर वर्गों को दिया जाए आरक्षण
राजनीति से इतर सदन में हल्के-फुल्के पल
बिहार विधानसभा में राजनीतिक खींचतान और गंभीर बहसें तो आमतौर पर देखने को मिलती हैं, लेकिन कई बार ऐसे हास्य-व्यंग्य वाले पल भी सदन के माहौल को हल्का-फुल्का कर देते हैं। मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता के बीच ये हास्य-व्यंग्य वाली बातें बताती हैं कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद व्यक्तिगत रिश्तों में गर्मजोशी बनी रह सकती है। ऐसी बातचीत न सिर्फ सदन के गंभीर माहौल को हल्का-फुल्का करती हैं, बल्कि नेताओं के मानवीय पक्ष को भी उजागर करती हैं। इससे यह भी पता चलता है कि राजनीति में सिर्फ विवाद और बहसें ही नहीं, बल्कि हंसी-मजाक और सौहार्द भी जगह बना सकता है।
यह भी पढ़ें:- Muzaffarpur में क्रिकेट के मैदान में 2 पक्षों में जमकर मारपीट, फायरिंग से इलाके में दहशत

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ