CM Nitish Kumar Patna मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक अपने मंत्रियों के आवास पर पहुंचे हैं। सीएम ने इन मंत्रियों से मुलाकात की है। इसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

CM Nitish Kumar Patna बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह एक्शन मोड में दिखे। सीएम नीतीश अचानक कई मंत्रियों के आवास पर पहुंच गए। सीएम नीतीश के मंत्रियों से अचानक मुलाकात से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी के बुलावे पर पहुंचे। उन्होंने दोनों मंत्रियों से मुलाकात की। इसके साथ ही सीएम प्रधान सचिव दीपक कुमार के आवास पर भी पहुंचे। जहां उन्होंने अपने प्रधान सचिव से मुलाकात की। सीएम नीतीश के अचानक दौरे से राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
एक्शन में सीएम नीतीश
आपको बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां एक्टिव हो गई हैं। सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश भी एक्शन मोड में आ रहे हैं। सीएम नीतीश लगातार अपने सहयोगियों से मुलाकात कर चुनावी रणनीति बना रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश आज विजय चौधरी, अशोक चौधरी और प्रधान सचिव दीपक कुमार के आवास पर पहुंचे। सीएम नीतीश ने सभी से उनके आवास पर मुलाकात की। बातचीत के बाद सीएम नीतीश दूसरे रास्ते से लौट गए।
वक्फ संशोधन विधेयक जेडीयू के लिए मुसीबत!
मालूम हो कि वक्फ बिल को लेकर जेडीयू में उथल-पुथल मची हुई है. जेडीयू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया था, जिसके बाद से कई मुस्लिम नेता सीएम नीतीश से नाराज हैं. वहीं, लोकसभा, राज्यसभा से पास होकर राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन चुका है. जिसके बाद देशभर में राजनीति गरमा गई है। जेडीयू के कई मुस्लिम नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी सीएम नीतीश को मुस्लिम वोट नहीं मिलने की संभावना है, ऐसे में सीएम नीतीश अल्पसंख्यकों को लुभाने की रणनीति बना रहे हैं.
तेजस्वी का दावा
दूसरी ओर, वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष भी हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश पर हमला बोला है. तेजस्वी ने दावा किया है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो वे वक्फ संशोधन बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे. इतना ही नहीं, आरजेडी ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है. सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या होता है।
यह भी पढ़ें:
-
- PATNA IGIMS के छात्र की सड़क हादसे में मौत, अपने अस्पताल में नहीं मिला बेड, इलाज के अभाव में गई जान
- New Delhi अप्रैल में लोगों को लगा महंगाई का बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल 2 रुपये महंगा हुआ, कल से नई दरें लागू
- Patna Crime News पटना में खेत में युवक का शव मिलने से हड़कंप, गर्दन पर गोली का निशान, हत्या की आशंका

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ