Patna नमामि गंगे परियोजना के लिए खोदे गए गड्ढे में एक ई-रिक्शा गिर गया। गाड़ी में बैठा बच्चा भी गड्ढे में गिर गया। हालांकि बच्चे को लोगों ने बचा लिया, लेकिन परियोजना में लापरवाही को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

राजधानी Patna में नमामि गंगे परियोजना के लिए खोदे गए गड्ढे से हादसे का डर लगातार बना हुआ है। यह डर मंगलवार को सच साबित हुआ, जब एक ई-रिक्शा गड्ढे में गिर गया। इस दौरान वाहन में बैठा एक बच्चा भी गड्ढे में गिर गया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने बच्चे को बाहर निकाल लिया। हादसे को लेकर लोगों ने परियोजना पर काम कर रही कंपनी के अधिकारियों और प्रशासन पर गुस्सा जाहिर किया।
घटना Patna के राजीव नगर थाना क्षेत्र की है. जहां रोड नंबर 23 में चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की खुदाई में एक टोटो (ई-रिक्शा) गिर गया. इसमें सवार एक बच्चे को गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. गनीमत रही कि बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई. उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसके परिजन उसे घर ले गए. बच्चा शानू अब पूरी तरह स्वस्थ है. फिलहाल डायल 112 को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बचा लिया गया.
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि ई-रिक्शा अभी भी पानी भरे गड्ढे के अंदर है। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित रोड नंबर 23 के इलाके में बुडको द्वारा नमामि गंगे परियोजना का काम कराया जा रहा है। यह काफी व्यस्त इलाका है, यहां कई बार दुर्घटना की आशंका जताई जा चुकी है, बावजूद इसके अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा है कि आज एक बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें:- नीतीश कुमार ने जेडीयू में किया बड़ा बदलाव, नए प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव नियुक्त, MLA को मिली बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें:- बिहार Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 18 अप्रैल तक भरें ऑनलाइन फॉर्म, 19838 पदों पर होगी भर्ती
यह भी पढ़ें:- ED ने लालू यादव, तेजप्रताप और राबड़ी को आज पूछताछ के लिए जारी किया समन, कल भी बुलाया जाएगा आरजेडी सुप्रीमो को

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ