Gaya News : पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज आज गया पहुंचे, जहां उन्होंने नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें शासन करने की क्षमता नहीं है और वे देशी-विदेशी कंपनियों को ठेका देकर सरकार चला रहे हैं।

Gaya News : पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज आज गया पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने राजनेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें शासन करने की क्षमता नहीं है और वे देशी-विदेशी कंपनियों को ठेका देकर सरकार चला रहे हैं,
आने वाले दिनों में विदेशी कंपनियां ही सरकार चलाएंगी। पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज जी गया के डेल्हा स्थित अवस्थी मंदिर पहुंचे। अवस्थी मंदिर के शशांक अवस्थी ने जगद्गुरु का स्वागत किया।
इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जगद्गुरु ने कहा कि मंदिर और मठों को केंद्र बिंदु बनाया जाना चाहिए और समाज की संरचना में उनकी स्वस्थ भूमिका होनी चाहिए। राजनेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनमें शासन करने की क्षमता नहीं है और वे देशी-विदेशी कंपनियों को ठेका देकर सरकार चला रहे हैं।
उन्होंने आशंका जताई कि भविष्य में जब राजनेताओं में ठेका देने की क्षमता नहीं होगी, तब विदेशी कंपनियां ही दुनिया पर राज करेंगी। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वैदिक काल में मोहम्मद साहब और ईसा मसीह के पूर्वज भी सनातनी हिंदू थे। उनके इस बयान से धर्म और राजनीति के बीच नई बहस शुरू हो सकती है।
आपको बता दें कि शंकराचार्य निश्चलानंद स्वामी का जन्म बिहार राज्य के मधुबनी जिले के हरिपुर बक्शी टोल मनक गांव में हुआ था. उनके बचपन का नाम नीलांबर था. शंकराचार्य निश्चलानंद के देश-विदेश में अनुयायी हैं, उनकी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में हुई थी.
उसके बाद उनकी सारी शिक्षा बिहार में हुई. कहा जाता है कि शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद पढ़ाई के साथ-साथ कुश्ती, कबड्डी और फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं. 18 अप्रैल 1974 को करीब 31 साल की उम्र में उन्होंने हरिद्वार में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज की शरण में अपना संन्यास पूरा किया.
फिर उसके बाद उनका नाम निश्चलानंद सरस्वती रखा गया. गोवर्धन मठ पुरी के तत्कालीन 144वें शंकराचार्य पूज्यपाद जगद्गुरु स्वामी निरंजन देव तीर्थ महाराज ने स्वामी निश्चलानंद सरस्वती को अपना उत्तराधिकारी माना और 9 फरवरी 1992 को उन्हें अपने गोवर्धन मठ पुरी का 145वां शंकराचार्य नियुक्त किया.
यह भी पढ़ें:- Patna में नमामि गंगे के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा ई-रिक्शा, 1 बच्चा भी गिरा, लोगों का कंपनी और प्रशासन पर गुस्सा फूटा
यह भी पढ़ें:- नीतीश कुमार ने जेडीयू में किया बड़ा बदलाव, नए प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव नियुक्त, MLA को मिली बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें:- बिहार Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 18 अप्रैल तक भरें ऑनलाइन फॉर्म, 19838 पदों पर होगी भर्ती

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ