बिहार के औरंगाबाद में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों बाइक से परीक्षा देने जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया।
Road Accident in Aurangabad : बिहार में वाहनों की तेज रफ्तार के कारण लोग असमय अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा घटना औरंगाबाद से सामने आई है, जहां इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद दोनों छात्रों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास हुई।
मृतक छात्रों की पहचान फेसर निवासी सुनील यादव के 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और पिपरा ढीबर गांव निवासी अखिलेश सिंह के 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों महथू स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर रहकर इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे थे। शुक्रवार को दोनों परीक्षा देने बाइक से परीक्षा केंद्र जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल हिमांशु को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और दोनों की मौत की खबर सुनते ही उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद दोनों परिवारों के लोगों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ