Jan Suraj Party : प्रशांत किशोर ने खगड़िया में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर हमला बोला. उन्होंने कहा: बिहार में सरकार की विश्वसनीयता खत्म हो गई है, तेजस्वी कलम नहीं, बंदूक बांटते हैं, चिराग को एनडीए से बाहर होना चाहिए.

Jan Suraj Party : खगड़िया में जनसुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी और चिराग पासवान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा… बिहार में सरकार की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है, चंद अफसर और 4 वसूलीबाज मंत्री सरकार चला रहे हैं, तेजस्वी कलम बांटने वाले नेता नहीं, बल्कि बंदूक बांटने वाले नेता हैं, चिराग को एनडीए से अलग हो जाना चाहिए।
जन सुराज पार्टी सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने आज खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी और चिराग पासवान पर फिर हमला बोला। बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं पर बोलते हुए पीके ने कहा कि बिहार में सरकार की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। चंद अफसर और चार-पांच रंगदार लोग सरकार चला रहे हैं। नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से बेहोश हैं। इसीलिए कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है।
तेजस्वी यादव के चुनाव आयोग को पेशाब का ज़रिया बताने वाले बयान पर प्रशांत ने कहा कि तेजस्वी यादव कलम बाँटने वाले नेता नहीं, बल्कि बंदूक बाँटने वाले नेता हैं। उनके माता-पिता के राज में बिहार में बंदूक की फैक्ट्री चलती थी। इसलिए आप तेजस्वी यादव से सभ्य भाषा में बात करने की उम्मीद नहीं कर सकते। पीके ने चिराग़ पासवान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर चिराग़ को एनडीए सरकार में कमियाँ नज़र आती हैं, तो उन्हें एनडीए से अलग हो जाना चाहिए। अगर वह एनडीए सरकार की शिकायत भी करते हैं और उनके साथ रहते हैं, तो भी जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेगी।
यह भी पढ़ें:
-
- BIHAR NEWS : बिहार बंद का दिखने लगा असर, महात्मा गांधी सेतु बंद; सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
- Patna News पटना में गंगा में नहाने के दौरान दो किशोर डूबे, तलाश में जुटी SDRF की टीम, परिवार में मातम
- बिहार सरकार के कर्मचारियों और विशेष व BPSC शिक्षकों पर मेहरबान हुए बैंक: दुर्घटना में मौत पर 1.5 करोड़ तक मुआवजा, लोन पर भारी छूट, अब 24 महीने की जगह 48 महीने के वेतन के बराबर लोन देंगे बैंक, राज्य सरकार ने किया करार

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ