Jehanabad News : RPF इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि थाने में हंगामा करने वाले किन्नरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी तथा गिरफ्तार किन्नरों को मुक्त कराकर अपने साथ ले गए।

Jehanabad News : जहानाबाद रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने में उस समय अफरातफरी मच गई, जब किन्नरों ने स्टेशन के अंदर जमकर हंगामा किया। उन्होंने अपने दो गिरफ्तार किन्नर साथियों को जबरन थाने से छुड़ा लिया और अपने साथ ले गए।
आरपीएफ ने पटना-गया रेलखंड पर पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों से वसूली करने वाले दो किन्नरों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कई किन्नर इकट्ठा होकर आरपीएफ थाने में घुस गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान कई किन्नरों ने अपने कपड़े उतार दिए।
यह देख आरपीएफ थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीछे हटना पड़ा। जिसके बाद गिरफ्तार किन्नरों के दो साथियों को जबरन छुड़ाया गया और अपने साथ ले गए। हंगामा कर रहे कुछ किन्नरों ने आरपीएफ और जीआरपी थाने की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग ट्रेन में यात्रियों से खुशी-खुशी 5-10 रुपये मांग लेते हैं।
लेकिन जहानाबाद आरपीएफ और जीआरपी की पुलिस ने हमारे दो साथियों को ऐसा करने के आरोप में पकड़ लिया और गिरफ्तार कर थाने ले गई, जहां उन दोनों के साथ बदसलूकी और बदसलूकी की गई।
वहीं इस मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि ट्रेनों में किन्नरों द्वारा अवैध वसूली की लगातार सूचना मिल रही थी और इसी सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने अवैध वसूली करते हुए दो किन्नरों को गिरफ्तार किया है.
थाने में मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार दोनों किन्नरों को कोर्ट ले जाया जा रहा था, तभी इसी बीच कई किन्नर अपने साथी को छुड़ाने के लिए थाने पहुंच गए और नग्न होकर प्रदर्शन करने लगे.
पुलिस ने किन्नरों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन इसके बावजूद वे थाने पर हंगामा करते रहे और अपने दो किन्नर साथियों को जबरन थाने से छुड़ाकर अपने साथ ले गए.
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि थाने में हंगामा करने वाले और गिरफ्तार किन्नरों को छुड़ाकर ले जाने वाले किन्नरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें:- मसौढ़ी में एक किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने मोबाइल जब्त किया नाकाम
यह भी पढ़ें:- कल से शुरू होगा चैती छठ का महापर्व, पटना में गूंजने लगे हैं छठी मइया के गीत, प्रशासन की तैयारी पूरी

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ