East Champaran : पूर्वी चंपारण जिले में अवैध शराब कारोबारियों की करतूत ने चार साल के मासूम बच्चे की जान ले ली। घटना जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित सिकरहना नदी के किनारे की है।अवैध शराब भट्ठी में निर्मित शराब को ड्रम में भरकर गड्ढे में छिपाकर रखा गया था।
जिसमें एक चार वर्षीय बच्चे की गिरकर डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों में काफी आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही सुगौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में लोग सिकरहना नदी में सरस्वती माता की प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम को देखने के लिए मोरेलाल सहनी का चार वर्षीय पुत्र सुजय कुमार भी वहां पहुंचा था। अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त ड्रम को एक गड्ढे में छिपाकर पुआल से ढक दिया गया था।
जिसमें गिरने और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही SP Shaishav Yadav ने मामले की त्वरित जांच और त्वरित कार्रवाई के लिए सदर डीएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है। साथ ही उन्होंने उक्त शराब कारोबारी की पहचान कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। फिलहाल घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ