Madhubani News : मधुबनी के दामोदरपुर गांव में रविवार को एक दुखद घटना में 13 वर्षीय लड़की सोनाक्षी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा नाव पलटने से हुआ, जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Madhubani News : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में रविवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना गांव के दक्षिणबारी टोला की है, जहां तालाब में नाव पलटने से बच्ची गहरे पानी में डूब गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोपहर में गांव के तीन बच्चे महादाई तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान वे नाव पर सवार हो गए। नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। हादसे के बाद दो बच्चे किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन 13 वर्षीय सोनाक्षी गहरे पानी में डूब गई।
बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश में तालाब में उतरे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सोनाक्षी को बाहर निकाला गया और तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत बच्ची की पहचान दामोदरपुर गांव निवासी शिवन पासवान की पुत्री सोनाक्षी के रूप में हुई है। वह पढ़ने में होनहार थी और परिवार की सबसे बड़ी उम्मीद थी। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें:
-
- Patna Junction News पटना जंक्शन बनेगा विश्वस्तरीय, एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा विकसित; डीपीआर तैयार
- Traffic Police Patna अगर आपकी गाड़ी का चालान पेंडिंग है तो हो जाएं सावधान! परिवहन विभाग करने जा रहा है ये बड़ी कार्रवाई
- Bihar News EV प्रदूषण मुक्त होगा बिहार! राज्य में बढ़ रहा है इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज, ईवी हब के रूप में उभर रहा पटना

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ