Murder in Love :- देश के अलग-अलग हिस्सों में दुश्मनी से ज़्यादा हत्याएं प्रेम संबंधों के चलते हो रही हैं। जानिए क्या कहते हैं मनोचिकित्सक।

Murder in Love :- कहते हैं प्यार एक अनोखा एहसास होता है. जिसमें कायनात की सारी खुशियां छिपी होती हैं. लेकिन इन दिनों घटी कई घटनाओं ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. जिसमें देखा जा रहा है कि प्यार की खूबसूरती को महसूस करने की जगह ये लोगों की ज्यादा मौतों की वजह बनता जा रहा है.
कहीं एकतरफा प्यार में लोगों की हत्या हो रही है तो कहीं बीच में किसी तीसरे का आना मंजूर नहीं. सबसे बड़ी वजह है प्रेमी या प्रेमिका की बेवफाई. देखा जाए तो दुश्मनी के चलते जितनी हत्याएं हो रही हैं, उससे ज्यादा लोग प्यार में अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसे में पटना में इन दिनों सबसे चर्चित मामला सुरभि हत्याकांड का है.
Murder in Love यह भी पढ़ें:- रानी तालाब और आरा सन्देश के बीच सोन नदी पर बनेगा पुल! CPI(ML)L विधायक की मांग पर सरकार ने दिया ये जवाब
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर केस को सुलझा लिया है. पुलिस जांच में पता चला है कि पति राकेश रोशन का अस्पताल की ही एक महिला कर्मचारी से संबंध था, जिसका डॉ सुरभि विरोध कर रही थीं. पुलिस के अनुसार राकेश ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। 22 मार्च 2025 को एशिया अस्पताल में उसकी हत्या कर दी गई. इसी तरह बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर एक पिता अपनी बेटी को लेकर पहुंचा था.
लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी दिन है। जैसे ही वह स्टेशन पहुंचा, उसकी बेटी का प्रेमी मौके पर पहुंच गया। सिरफिरे प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका और उसके पिता को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह नजारा देख आसपास के लोग सहम गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मेरठ के सौरभ हत्याकांड से अब पूरा देश वाकिफ है। मेरठ में पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी। हालांकि यह हत्या कोई सामान्य हत्या नहीं थी, बल्कि बेहद क्रूरता से की गई थी।
उसके बाद सौरभ के शव को 15 टुकड़ों में काटकर ड्रम में डालकर सीमेंट से चिपका दिया गया। इतना ही नहीं, हत्या करने के बाद ये दरिंदे हिमाचल घूमने चले गए। यहां उन्होंने 11 दिन तक खूब मौज-मस्ती की। फिर जब वापस लौटे तो हत्या का राज खुल गया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेकिन इन हत्याओं के पीछे बड़ी वजह क्या है? प्रेम संबंधों में इतनी हत्याएं क्यों हो रही हैं? मनोचिकित्सक डॉ. विवेक प्रताप सिंह के अनुसार प्रेमी युगल एक-दूसरे से काफी उम्मीदें रखते हैं। इसलिए उम्मीदों में थोड़ी-सी छेड़खानी भी प्रेमी युगल को मंजूर नहीं होती। यही वजह है कि दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़े शुरू हो जाते हैं।
जब आकांक्षाएं, अपेक्षाएं और उम्मीदें सीमा पार कर जाती हैं तो रिश्तों में तनाव पैदा होता है। पारंपरिक भारतीय समाज में विवाह को पवित्र और आजीवन बंधन माना जाता था, लेकिन अब सामाजिक मानदंडों और विवाह और व्यक्तिगत अधिकारों के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव आ रहा है।
डॉ. विवेक ने कहा कि सहनशीलता और धैर्य में कमी भी रिश्तों में तनाव पैदा कर सकती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि महिलाओं के सशक्त होने से अब वे अपनी आवाज उठाने लगी हैं और ऐसे रिश्तों में रहने को तैयार नहीं हैं जो उन्हें संतुष्ट नहीं करते।
इसके लिए पुरुषों को भी अपनी सोच बदलनी चाहिए और महिलाओं को समान रूप से समझना चाहिए। डॉ. विवेक ने कहा कि हिंसा के मामलों में वृद्धि एक जटिल समस्या है, जिसके कई कारण हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए हमें संवाद, समझ, सहनशीलता और सम्मान पर ध्यान देना होगा।
यह भी पढ़ें:- दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल, पटना में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर घर लौट रहे थे लोग
यह भी पढ़ें:- आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, प्लेटफार्म नंबर 2 पर अफरा-तफरी

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ