Navada News : यात्रियों से भरी एक बोलेरो ईएमयू ट्रेन के सामने आ गई, लेकिन चालक और यात्रियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, वरना कई लोगों की जान जा सकती थी। हादसा बिहारशरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी स्टेशन हाल्ट के लंगड़ी बिगहा के पास हुआ।

Navada News : मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से बनी क्रॉसिंग को पार करने के दौरान एक बोलेरो गाड़ी रेलवे ट्रैक पर फंस गई. इसी बीच दानापुर से राजगीर जा रही पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गई.
ट्रेन के पहुंचते ही बोलेरो में सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगा और किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा, लेकिन गाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गई. ट्रेन की टक्कर की वजह से बोलेरो कुछ दूर तक घसीटती चली गई और फिर ट्रैक पर फंस गई, जिसकी वजह से रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. करीब 1 घंटे 50 मिनट तक रेल सेवा प्रभावित रही.
यह भी पढ़ें:- पुलिस और बालू माफिया के बीच गोलीबारी , अंधाधुंध फायरिंग से दहला इलाका
सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। रेलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर ट्रैक को साफ किया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। रेलवे के जूनियर इंजीनियर रूदल पासवान ने बताया कि हादसे के वक्त वे मौजूद नहीं थे, लेकिन तुरंत ट्रैक को साफ करने की व्यवस्था की गई। यात्री सुमित कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रेन बिहारशरीफ स्टेशन से खुली थी और हादसा तुंगी और बिहारशरीफ के बीच लंगड़ी बिगहा गांव के पास अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ।
यह भी पढ़ें:- होली पर बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, रेलवे ने किए खास इंतजाम
बोलेरो ट्रैक पर फंस गई थी, लेकिन उसमें कोई यात्री नहीं था। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यात्री सूरज कुमार ने बताया कि ट्रेन करीब 10 बजे रुकी थी और हादसे का कारण 45 मिनट बाद समझ में आया। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की मदद से काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को ट्रैक से हटाया गया। यात्री गौरव उपाध्याय ने भी बताया कि करीब एक घंटे तक ट्रेन रुकी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ