Patna Air show : राजधानी पटना में पहली बार एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। आज सूर्या एरोबैटिक टीम फुल ड्रेस में रिहर्सल करेगी। कल आसमान में करतब दिखाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

Patna Air show : राजधानी पटना में पहली बार भारतीय वायुसेना की ओर से भव्य एयर शो का आयोजन किया जा रहा है. पटना के जेपी गंगा पथ पर 23 अप्रैल को सूर्यकिरण टीम अपना पराक्रम दिखाएगी. इसके लिए आज यानी 22 अप्रैल को रिहर्सल किया जाएगा. सूर्यकिरण टीम ने 21 अप्रैल को रिहर्सल भी किया था. आपको बता दें कि पहली बार भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान पटना के आसमान में करतब दिखाने जा रहे हैं. जेपी गंगा पथ पर 23 अप्रैल को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसका रिहर्सल मंगलवार यानी 22 अप्रैल को किया जाएगा. कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपने खास हवाई करतब दिखाएगी.
आज रिहर्सल, कल शो
करीब एक घंटे तक चलने वाले इस एयर शो में वायुसेना के 9 लड़ाकू विमान एक साथ उड़ान भरेंगे और कई रोमांचकारी और जोखिम भरे करतब दिखाएंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, जबकि मुख्य आयोजक राज्यसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं।
कल राजीव प्रताप रूडी ने कार्यक्रम को लेकर कहा कि, बिहार के लिए यह गौरव का क्षण है। आजादी के बाद पहली बार राज्य में इस तरह के सैन्य सम्मान कार्यक्रम को मंजूरी मिली है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं।
आकाशगंगा टीम का रोमांचक प्रदर्शन
बता दें कि यह कार्यक्रम 1857 की क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह को समर्पित किया गया है। उनके सम्मान में वायुसेना गंगा नदी के ऊपर फ्लाईपास्ट के जरिए सलामी देगी। एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना की ‘आकाशगंगा’ पैरा-जंपिंग टीम के 12 सदस्य आसमान से छलांग लगाएंगे। खास बात यह है कि उनके हाथों में बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीरें होंगी, जो उनके प्रति श्रद्धांजलि का प्रतीक होंगी।
ये स्टंट आसमान को सजाएंगे
- डायमंड फॉर्मेशन: शो की शुरुआत 9 विमानों के डायमंड शेप में उड़ने से होगी।
- लूप और बैरल रोल: विमान गोलाकार या बेलनाकार आकार में घूमकर अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
- बम विस्फोट: सभी विमान एक ही बिंदु से तेज गति से अलग-अलग दिशाओं में उड़ते नजर आएंगे, जिससे बम फटने की छवि बनेगी।
- हार्ट फॉर्मेशन: दो विमान दिल का आकार बनाते हैं और तीसरा विमान तीर की तरह उसमें से होकर गुजरेगा।
- क्रॉस ओवर ब्रेक: दो विमान तेज गति से आमने-सामने उड़ेंगे और आखिरी क्षण में एक-दूसरे में से होकर गुजरेंगे।
युवाओं को प्रेरित करना उद्देश्य
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल देशभक्ति का जश्न मनाना है, बल्कि युवाओं को वायुसेना में शामिल होकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करना भी है। वायुसेना के अद्वितीय कौशल और शौर्य को करीब से देखने का यह एक दुर्लभ अवसर है। यह आयोजन सभ्यता द्वार के सामने होगा। वहां आम लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। अपेक्षित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 23 अप्रैल को गंगा पथ पूरी तरह बंद रहेगा, ताकि आयोजन सुचारू रूप से हो सके।
देश का सबसे बड़ा एयर शो
गौरतलब है कि भारत का सबसे बड़ा एयर शो एयरो इंडिया बेंगलुरु में आयोजित होता है, लेकिन बिहार में पहली बार ऐसा भव्य सैन्य शो आयोजित किया जा रहा है, जो ऐतिहासिक और प्रेरणादायक दोनों होगा। यह शो न केवल शौर्य और तकनीक का प्रदर्शन है, बल्कि बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला आयोजन भी है।
सूर्य किरण एरोबैटिक टीम
सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (SKAT) का गठन 1996 में किया गया था एवं यह भारतीय वायु सेना के नंबर 52 स्क्वाड्रन का हिस्सा है। यह टीम कर्नाटक के बीदर एयरफोर्स स्टेशन पर स्थित है और इसने कई प्रदर्शन किए हैं। स्क्वाड्रन में शुरू में HAL HJT-16 किरण Mk. 2 ट्रेनर विमान शामिल थे।
यह भी पढ़ें:
-
- Bihar News पति ने प्रेमी से बात करने से किया मना तो पत्नी ने उठाया बड़ा कदम, 10 महीने पहले ही हुई थी शादी
- Jehanabad News जहानाबाद में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, घरेलू तनाव और कर्ज के चलते उठाया ये कदम…..
- Patna Junction पटना में नए टर्मिनल से चलेंगी लोकल ट्रेनें, हार्डिंग पार्क में काम जोरों पर शुरू……..

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ