Patna News
Patna News : नौबतपुर में मवेशी तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। गौ ज्ञान फाउंडेशन की सतर्कता से 31 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया और चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बरामद मवेशियों को गौशाला भेज दिया गया है, वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
गुप्त सूचना से हुआ खुलासा
गौ ज्ञान फाउंडेशन की स्वयंसेविका लता देवी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों को ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर फाउंडेशन के सदस्य सूरज कुमार, प्रिंस कुमार और मनीष कुमार ने नौबतपुर के टोल प्लाजा पर निगरानी शुरू की। कुछ ही देर में वहां से एक संदिग्ध ट्रक गुजरने लगा, जिसमें से मवेशियों के कराहने की आवाज आ रही थी।
ट्रक की तलाशी में हुआ बड़ा खुलासा
संदेह होने पर टीम ने ट्रक को रुकवाया और उसकी तलाशी ली, जिसमें पूरा मामला सामने आया। ट्रक में 31 मवेशी भरे हुए थे, जिनमें से तीन मृत मिले। आरोपियों ने इन मूक पशुओं की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया था, ताकि वे ज्यादा विरोध न कर सकें। पूछताछ में पता चला कि तस्कर इन मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।
चार तस्कर गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवादा के बबलू यादव, बबन यादव, रोहतास के अयूब कुरैशी और अरवल के मोहम्मद रहमत उल्लाह कुरैशी के रूप में हुई है
मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया
बचाए गए मवेशियों को वन देवी गौशाला भेजा गया, जहां उनकी देखभाल की जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने में गौ ज्ञान फाउंडेशन के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि इस तस्करी में और कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पशु तस्करी का नेटवर्क अभी भी सक्रिय है, लेकिन सतर्कता और जागरूकता के कारण ऐसे मामलों को रोका जा सकता है।
गौ ज्ञान फाउंडेशन की तत्परता और पुलिस की तत्परता से 31 मवेशियों को बचाया जा सका और तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
यह भी पढ़ें:- Danapur में फाइटर प्लेन में लगी भीषण आग, 9 लाख रुपए की संपत्ति जली, दमकल विभाग ने की आवभगत
यह भी पढ़ें:- Bihar Board 12th Result 2025 इस दिन आ सकता है बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट, सबसे पहले यहां करें चेक

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ