भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जल्द ही भोजपुरी सिनेमा में वापसी करने वाले हैं। श्रेयस फिल्म्स प्रा.लि. के बैनर तले बन रही निर्माता प्रेम राय की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “पटना से पाकिस्तान 2” में वे नजर आएंगे, जिसका भव्य मुहूर्त आज लखनऊ में किया गया। इसके साथ ही फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई। फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ में होगी।
फ़िल्म के निर्माता प्रेम राय ने बताया कि “पटना से पाकिस्तान” की अपार सफलता के बाद अब इसका दूसरा पार्ट “पटना से पाकिस्तान 2” दर्शकों के लिए तैयार किया जा रहा है, जो संभवतः जून तक आ जाएगा। निर्माता प्रेम राय ने बताया कि इस फ़िल्म में भी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मुहूर्त के साथ फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। हम इस फ़िल्म को नए अंदाज़ में बनाने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार फिल्म निर्माण में काफी सहयोग देती है. हमें कई बार फिल्म के लिए सब्सिडी भी मिली है, वहीं इस फिल्म का पहला पार्ट हमने गुजरात में शूट किया था. उन्होंने कहा कि यह फिल्म भी पहले पार्ट की तरह बेहद खूबसूरत होने वाली है. फिल्म को लेकर निरहुआ ने कहा कि “पटना टू पाकिस्तान” की अभूतपूर्व सफलता के बाद दर्शकों की मांग थी कि इसका दूसरा पार्ट भी लाया जाए.
उनकी मांग पूरी हो रही है और निर्माता प्रेम राय और निर्देशक अनंजय रघुराज यह फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो एक बड़ी एक्शन फिल्म होने वाली है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी पटना से पाकिस्तान तक के सफर को आगे बढ़ाने की है. इसके लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं.

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ