Road Accident in Buxar महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दर्जनभर लोग घायल
बक्सर में महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गई. इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा रामपुर गांव के पास हुआ.
इस हादसे में तीन बच्चों समेत करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। ये सभी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान पवित्र संगम में स्नान कर बिहार के छपरा लौट रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा रात करीब दो बजे हुआ। लोगों ने ज़ोरदार आवाज़ सुनी तो भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और लोगों में चीख-पुकार मची हुई थी।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल डायल 112 टीम को दी।सूचना मिलते ही 112 टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को चौसा प्राथमिक अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन बच्चों समेत 7 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। लेकिन 5 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घायलों का इलाज जारी हैं। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं, लेकिन कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अगर जरूरत पड़ती हैं तो इन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जायेगा। फिलहाल स्थिती सामान्य नजर आ रही हैं।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ