Road Accident In Nawada : बिहार के नवादा जिले में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवक दोस्त थे।

Road Accident In Nawada : बिहार के नवादा जिले में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हिसुआ प्रखंड के भेलवा गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, हादसे में दोनों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान नारदीगंज प्रखंड के फतेहपुर ग्राम निवासी अशोक चौधरी के पुत्र पप्पू कुमार (26) और छोटेलाल राजवंशी के पुत्र सूरज कुमार (26) के रूप में किया गया है। मृतक पप्पू कुमार अपने परिवार का इकलौता बेटा था। रविवार को उसकी शादी तय थी। दोनों दोस्त बाइक से बाजार घूमने निकले थे।
हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों अपने गांव की ओर मुड़ रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक सूरज की पत्नी तीन माह की गर्भवती है।
एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। पति की मौत की खबर सुनते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। मृतक सूरज भी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है और पूरे गांव में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:- Bihar News बिहार की विरासत को जानेगी दुनिया, प्रयागराज की तर्ज पर पटना-बोधगया में बनेगा कलाग्राम, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ें:- BIHAR INTERMEDIATE EXAM RESULT आज जारी होगा बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम, इस तरह देखें अपना रिजल्ट
यह भी पढ़ें:- बिहार के औद्योगिक विकास को मिलेगी नई रफ्तार, सरकार करने जा रही है ये बड़ा काम

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ