अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को भी श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा है। मंगलवार होने के चलते हनुमानगढ़ी में दो किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है। कुछ इसी तरह का दृश्य राम जन्मभूमि में है। रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं सोमवार को रामलला के दरबार में 3.55 लाख भक्तों ने हाजिरी लगाई।
दो दिनों के भीतर रामलला के दरबार में छह लाख से अधिक भक्त पहुंच चुके हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का मुख्य महापर्व है। अमावस्या आज देर शाम से ही लग रही है पर उदया तिथि में यह स्नान 29 को भोर से पूरे दिन चलेगा। इसके लिए भक्तों का रेला है। इस बीच आज सुबह से ही 10 लाख से ज्यादा भक्त सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक करने के बाद हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए पहुंचे रहे हैं।
रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए आज भी भक्तों की एक से दो किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। रामजन्मभूमि पथ पर भीड़ नियंत्रण के लिए दर्शन के बाद भक्तों को गेट नंबर तीन से निकाला जा रहा है। यह राम जन्मभूमि पथ से 100 मीटर दूर होने के कारण भीड़ नियंत्रण में सुविधा हो रही है।
सुरक्षा के लिए आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा है। अर्धसैनिक बलों के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। मजिस्ट्रेट की भी जगह-जगह तैनाती की गई है। आईजी प्रवीण कुमार और राम जन्मभूमि के एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे स्वयं व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। राम मंदिर ट्रस्ट भी निगरानी रख रहा है।
गोंडा: सरयू पुल के पास बैरियर लगाकर रोका गया यातायात
अयोध्या में प्रयागराज महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कटरा शिवदयालगंज तिराहे से चार पहिया वाहनों का रूट डायवर्जन कर लोलपुर फोरलेन हाइवे की तरफ मोड़ा गया है। पुराने सरयू पुल के पास बैरियर लगाकर तीन पहिया वाहन को भी रोक दिया गया है। अयोध्या की तरफ जाने वाले लोगों को सरयू से पैदल जाने दिया जा रहा है। यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए मौके पर एडिशनल एसपी राधेश्याम राय के नेतृत्व में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
