Bihar Transport News : अगर वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उनका ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। पटना के मॉडल को अब 26 जिलों में लागू करने की तैयारी है।
Bihar Transport News : पटना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ट्रैफिक नियम तोड़ने पर वाहन चालकों से ऑनलाइन जुर्माना वसूला जा रहा है। अब यह मॉडल बिहार के 26 जिलों में लागू किया जाएगा। Bihar Transport News 1 अप्रैल 2025 से इन जिलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से वाहनों पर जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, विभिन्न जिलों में 80 चौक-चौराहों पर कैमरे लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इन जिलों में 31 मार्च तक सीसीटीवी लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही दूसरे चरण में 120 चौक-चौराहों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी वाले चार जिलों में यह व्यवस्था पहले से ही लागू है। अन्य नौ जिलों में विस्तृत कार्यक्रम के तहत CCTV लगाए जाएंगे। CCTV के जरिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान की जाएगी और उनके वाहनों का ऑनलाइन चालान किया जाएगा।
जिन जिलों में ऑनलाइन चालान प्रणाली शुरू की जाएगी उनमें मधेपुरा, औरंगाबाद, अरवल, सुपौल, नवादा, जहानाबाद, समस्तीपुर, शेखपुरा, जमुई, मधुबनी, बांका, लखीसराय, अररिया, कटिहार, किशनगंज, बक्सर, कैमूर, रोहतास, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढी, वैशाली, मोतिहारी और खगड़िया शामिल हैं.

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ