Bihar Crime News: बिहार के सासाराम में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला के पति को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
Bihar Crime News: रोहतास के सासाराम में एक महिला की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना बड्डी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव की है. महिला कैमूर जिले के चैनपुर थाने के भदारी गांव की रहने वाली थी.
साल 2020 में उसकी शादी बड्डी थाने के आलमपुर निवासी विजय शंकर माली से हुई थी. आरोप है कि आरती को पहले से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. मायके पक्ष की ओर से बाइक भी दी गई थी. लेकिन फिर भी आरती को प्रताड़ित किया जा रहा था.
पुलिस ने फिलहाल मृतका आरती देवी के पति विजय शंकर माली को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका का एक 2 साल का बेटा और 9 महीने की बेटी भी है. मृतका आरती देवी के पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं जबकि उसकी मां जीवित नहीं है।
आरती के मायके वाले मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने आरती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ