Road Accident in Patna : राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस महाकुंभ से लौट रही थी, तभी पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में एनएच-30 पर कृष्णा निकेतन स्कूल के पास यह दुर्घटना हुई।
Road Accident in Patna : इस हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस महाकुंभ मेले से श्रद्धालुओं को लेकर पटना लौट रही थी। इसी दौरान जीरो माइल से आगे बढ़ने पर बस के यात्रियों में कहासुनी हो गई और कहासुनी हो गई। ड्राइवर के पास धक्का-मुक्की के कारण बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ