बिहार और उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। बिहार और उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त ग्रीनफील्ड फोर लेन एनएच का निर्माण होने जा रहा है।
Bihar News : बिहार से उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। बिहार और यूपी के बीच एक नया फोर लेन नेशनल हाईवे बनने जा रहा है। केंद्र सरकार ने बिहार के बेतिया और यूपी के कुशीनगर के बीच ग्रीनफील्ड फोर लेन NH के निर्माण से जुड़ा प्रस्ताव भेजा है। इसे लेकर इसी महीने मूल्यांकन समिति की बैठक होने जा रही है।
बिहार और यूपी के बीच बनने वाले इस ग्रीनफील्ड एनएच का टेंडर अगले महीने यानी मार्च में जारी किया जाएगा, जबकि इसका निर्माण कार्य जून 2025 से शुरू होगा। इसके निर्माण से संबंधित प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त विभाग के व्यय सचिव को भेजा था।
29.24 किलोमीटर लंबे इस ग्रीनफील्ड एनएच के निर्माण पर 32.94.16 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें हाईवे निर्माण, भूमि अधिग्रहण, बिजली के खंभे हटाने, पाइपलाइन आदि से जुड़े खर्च शामिल हैं। बेतिया-सेवरही एनएच परियोजना में गंडक नदी पर बड़े पुल भी बनाए जाएंगे। इस अतिरिक्त एनएच के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ