Badarinath Dham : विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को प्रातः
6 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यह घोषणा वसंत पंचमी के अवसर पर टिहरी राज दरबार नरेंद्रनगर में श्री गणेश पूजन के साथ की गई।
राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने गणेश, पंचांग और चौकी पूजन के बाद महाराजा मनुज्येंद्र शाह की जन्म कुंडली का अध्ययन और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर कपाट खोलने की तिथि घोषित की। भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए तिलों का तेल 22 अप्रैल को पिरोया जाएगा।
स्थानीय विवाहित महिलाएं महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में राज दरबार में तिल का तेल निकालेंगी। इसी दिन राज दरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा भी शुरू होगी। गाडू घड़ा यात्रा ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, डिम्मर गांव और पांडुकेश्वर आदि स्थानों पर प्रवास करते हुए 3 मई को बद्रीनाथ धाम पहुंचेगी।
4 मई को तिलों के तेल से भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिर प्रबंधक कमेटी दिनरात तैयारियों में जुटा है। वहीं सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ