Bihar Chunav 2025 : पूर्णिया में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने पूर्णिया से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि अब वे स्वतंत्र रूप से लोगों की सेवा करेंगे.

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है. पूर्णिया में जनसुराज पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजीव राय ने इस्तीफा दे दिया है. वे 6 महीने पहले ही बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ जन सुराज में शामिल हुए थे. कयास लगाए जा रहे थे कि राजीव राय जन सुराज पार्टी से पूर्णिया सदर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, हालांकि चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पीके का साथ छोड़ दिया.
पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने जन सुराज के लिए अपना शत प्रतिशत दिया और दिन-रात खूब मेहनत की। उन्होंने पूर्णिया में डोर टू डोर जन सुराज अभियान चलाया। इस अभियान के तहत उन्होंने करीब 5 हजार लोगों को जन सुराज से जोड़ा लेकिन इसके बावजूद भी यह आश्चर्य की बात है कि जन सुराज के मुखिया और प्रदेश अध्यक्ष को इसकी जानकारी तक नहीं थी।
उन्होंने कहा कि जिले के दो-तीन पदाधिकारियों ने यह खेल खेला है। महानगर की टीम को किसी कार्यक्रम की जानकारी तक नहीं दी गई। इन सब बातों से वह घुटन महसूस कर रहे थे। पार्टी में उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला। इसी कारण उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। उन्होंने यह भी साफ कहा कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल में नहीं जा रहे हैं और अब स्वतंत्र रूप से पूर्णिया की जनता की सेवा करेंगे।
यह भी पढ़ें:
-
- Road Accident in Begusarai बारात ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दो दर्जन से ज्यादा बाराती घायल; दो की हालत गंभीर
- Darbhanga Metro दरभंगा मेट्रो के निर्माण में आने लगी तेजी! बीएसआरडीसी के अधिकारियों ने की बैठक, पहले चरण में 12.70 किलोमीटर निर्माण का निर्णय, 12 स्टेशन होंगे तैयार
- PM Kusum Yojana सिर्फ 5000 रुपए की लागत से लगवाएं सोलर पंप, सरकार दे रही 60% सब्सिडी….

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ