Bihar Congress News : कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’ अपने अंतिम चरण में है। आज कांग्रेस नेता 5000 कार्यकर्ताओं के साथ सीएम हाउस का घेराव करेंगे। इस यात्रा में सचिन पायलट भी शामिल होंगे।

Bihar Congress News : बिहार की राजनीति में आज का दिन अहम माना जा रहा है। आज कांग्रेस पटना में अपनी ताकत दिखाने जा रही है. दरअसल, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’ पटना में है. कल पटना में पदयात्रा करने के बाद अब कन्हैया कुमार आज सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे हैं. कन्हैया कुमार की मानें तो आज पूरे राज्य से करीब 5 हजार कार्यकर्ता जुटेंगे. खास बात यह है कि इस विरोध प्रदर्शन में खास तौर पर शामिल होने के लिए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी पटना पहुंच रहे हैं.
‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा का होगा समापन
इस प्रदर्शन के साथ ही कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की चर्चित ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा का भी आज समापन हो जाएगा. आज उनकी यात्रा का 27वां दिन है. यह यात्रा 16 मार्च 2025 को पश्चिमी चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई थी। इस पदयात्रा का उद्देश्य राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं के पलायन के खिलाफ जनजागृति फैलाना था.
पदयात्रा से गायब रहे कन्हैया
बता दें कि कन्हैया ने कल पटना में पदयात्रा की थी। पदयात्रा पटना साहिब से शुरू होकर दोपहर में गुरु का बाग कमेटी हॉल में संपन्न हुई। हैरानी की बात यह रही कि पटना साहिब से लेकर गुरु का बाग कमेटी हॉल तक कन्हैया कुमार कहीं नजर नहीं आए। कार्यकर्ता उनका इंतजार करते रहे लेकिन वे पदयात्रा में शामिल नहीं हुए। पदयात्रा उनके बिना ही गुरु का बाग कमेटी हॉल पहुंची। इसके बाद कन्हैया कुमार ने पहले पटना साहिब में माथा टेका और फिर गुरु का बाग कमेटी हॉल पहुंचकर वहां भी माथा टेका और फिर वहां से चले गए।
कन्हैया कुमार का दावा
कांग्रेस नेता और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने गुरुवार को दावा किया कि बिहार से पलायन बढ़ गया है। लोग रोजी-रोटी के लिए पलायन करने को मजबूर हैं। बिहार में शिक्षकों के दो लाख से ज्यादा पद खाली हैं। राज्य में महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध भी बढ़ गए हैं। कन्हैया ने ये सारे आरोप गुरुवार दोपहर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 26 दिनों में पलायन रोको, रोजगार दो यात्रा राज्य के विभिन्न जिलों में पहुंची।
यह भी पढ़ें:
-
- Bihta News एक अज्ञात व्यक्ति का शरीर बिहटा के सेरिटोला में एक बरगद के पेड़ के नीचे पाया गया था
- New Delhi अप्रैल में लोगों को लगा महंगाई का बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल 2 रुपये महंगा हुआ, कल से नई दरें लागू
- Patna Crime News पटना में खेत में युवक का शव मिलने से हड़कंप, गर्दन पर गोली का निशान, हत्या की आशंका

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ